Emotional Quotes In Hindi

 हर किसी की जिंदगी में इमोशनल पल आते रहते हैं। कई बार हमारे अपने ही हमें अंदर से चोट पहुँचाने लगते हैं। तो इस स्थिति में हम अंदर से पूरी तरह टूट जाते हैं। तो कुछ बेहतरीन प्रेरक emotional quotes हैं, जो आपको भावनात्मक रूप से मजबूत होने में मदद करते हैं।

ताकि आप दिल से इमोशनल होकर भी अंदर से मजबूत रहें और अपने कामों पर फोकस कर सकें। अक्सर हम जिन लोगों से प्यार करते हैं, वे हमें चोट पहुँचाते हैं। जब हमारा अपना ही हमें धोखा देता है तो हमारा इमोशनल होना तय है।

यहा 100 से अधिक Emotional Quotes in Hindi का संग्रह है, जो आपके जीवन की सच्चाई को व्यक्त करता है। इस पोस्ट में लिखे गए इमोशनल कोट्स आपके जीवन, प्यार और दोस्ती पर आधारित होंगे। तो चलिए हम आपको सीधे इमोशनल कोट्स और स्टेटस पर ले चलते हैं।

Top Best Emotional Quotes In Hindi

Best Emotional Quotes In Hindi

ये दरिया भी तुम्हारी तरह है, जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया।
किसी के दूर जाने से उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है जितनी तकलीफ तब होती है जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें।
वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है, जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है।
मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को, मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है, जिस पर मुझे नाज हुआ करता था।
कभी पन्ने कम पड़ गए तो कभी स्याही सूख गई, कुछ इस तरह मेरी कहानी अधूरी रह गई।
मरने वाले आदमी के लिए रोने वाले हजारों मिल जाएंगे, मगर जो आदमी जिन्दा है उसे समझने वाला कोई भी नही मिलेगा।
देश बेचने वाले यहां क़ानून लिखते है, और कोई मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया।
जिन्दगी में कुछ ऐसे हादसे भी होते है, जिसमे इंसान तो बच जाता है, लेकिन जिन्दा नहीं रह पाता।
दुनिया में सबसे मजबूत गरीब होते है, क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है।
सफ़ल होने की तमन्ना मुझ में भी है, मगर गलत रास्तों से होकर जाऊं, इतनी भी जल्दी नहीं है।
Best Emotional Quotes In Hindi
दुनिया का सबसे अच्छा ज़ेवर आपकी मेहनत है, और दुनिया का सबसे अच्छा साथी आपका निश्चय है।
ऐसा बोलो कि सब तुमको सुनना चाहे ऐसे सुनो कि सब तुम्हें कहना चाहे।
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।
दुनिया में लोग आईना कभी ना देखते यदि आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखता।
चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है, लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है।
पेड़ पर ज़रूरत से ज़्यादा फल लग जाये, तो उसकी टहनिया टूटने लगती है और इंसान को औक़ात से ज़्यादा मिल जाए, तो वो रिश्तों को तोड़ना शुरू कर देता है।
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है।
जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है।
कुछ बातें बताने से नही ख़ुद पर बीत जाने से समझ आती है।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है।

Also Read: Motivational Quotes In Hindi

Emotional Friendship Quotes In Hindi

Emotional Friendship Quotes In Hindi

उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी याद करता हूँ तो चेहरे पर हंसी और आँखो में आंसू आ जाते है।
कहते हैं सिर्फ खुशनसीबों को ही सच्चा प्यार मिलता है पर खुशनसीब वही है जिसे सच्चा यार मिलता है।
एक सच्चा दोस्त वो नहीं जो आपकी कही बाते सुने, बल्कि वो है जो आपकी खामोशी भी सुन ले।
ज़माना कैसा है ये ज़िन्दगी बताती है ,पर ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा तुम्हें दोस्त ही सिखाता है।
कितने खिलाफ खड़े है इंसान भूल जाता है, जब उसके साथ उसके दोस्त खड़े हो।
सच्चे दोस्त वही होते है जो तुम्हे तो कुछ भी कह देते हैं पर तुम्हारे बारे में कुछ सुन नहीं पाते हैं।
दोस्ती के पास हर परेशानी का जवाब होता है पर सच दोस्ती का कोई जवाब नहीं होता।
नहीं भूले जाते हैं नाम दोस्तों के, हमने तो कर दी है ये अपनी ज़िन्दगी नाम दोस्तों के।
चार दिन की दोस्ती तो कोई भी निभा सकता है बात तो तब हो जब बचपन का दोस्त बुढ़ापे तक साथ रहे।
दोस्ती की कसम खाई है तो हर फ़र्ज़ अदा करेंगे, तेरे लिए अगर जान भी देनी पड़ी तो दोस्ती में हम ये क़र्ज़ भी अदा करेंगे।

Emotional Friendship Quotes In Hindi

पहले जो दोस्त मिलकर हर खुशी मनाते थे, अब मिलने का वक़्त भी नहीं निकाल पाते।
ज़माना कैसा है ये ज़िन्दगी बताती है ,पर ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा तुम्हे दोस्त ही सिखाता हे।
जिनके पास सब कुछ है पर सच्चा दोस्त नहीं है असल में उनके पास कुछ भी नहीं है।
दोस्त सच्चा वही है जो सही काम में तुम्हारा साथ दे और गलत काम में तुम्हे रोक दे।
बचपन की दोस्ती बुढ़ापे तक निभाना कोई बच्चो का खेल नहीं ज़िन्दगी बीत जाती हे।
दोस्ती को जोड़ने के लिए ज़रुरत नहीं धन दौलत की, ये तो बस निखर जाती है सिर्फ वफाओं की दौलत से।
जब समय कठिन था तब भी तुम मेरे साथ थे , जब में हसन भी नहीं चाहता था तुमने मुझे मुस्कराहट दी।
बात ऐसे कीजिए की हर बात बन जाए और दोस्ती ऐसी निभाइये की मिसाल बन जाए।
चार दोस्त जो दिन में चार दफा मिला करते थे अब ज़िम्मेदारियों के चलते चार साल में एक बार भी नहीं मिलते।
आज भी जब कभी सच्ची दोस्ती की बात आ जाती है मुझे मेरे दोस्तों की याद आ जाती है।

Also Read: Best Dosti Status in Hindi, Yaari Status

Emotional Quotes In Hindi On Life

Emotional Quotes In Hindi On Life
इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना, बहुत लोगो को खटकने लगते है, जब हम खुद को जीने लगते है।
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है, वो लोग हमेशा दूसरो के लिए हाजिर रहते है।
वक्त अच्छा था तब हमारी गलती मजाक लगती थी, अब वक्त बुरा आया तो हमारा मजाक भी गलती लगती है।
कतरा-कतरा ज़िन्दगी को टुकड़ो में जिया करते हैं, वक़्त ने मारा है हमको फिर भी वक़्त की क़दर किया करते हैं।
आप इंसान का असली रंग तब देखते है, जब आप उनके किसी काम के नही रहते।
अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना, ए जमाने में लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते है।
अहसास ही बदल जाते है बस और कुछ नहीं होता, मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है।
जिस नजरिये से आप इस दुनिया को देखते हो वो दुनिया आपको वैसी ही दिखने लग जाती है।
आपके जीवन में बुराइयाँ आये, इस से पहले उन्हें मिट्टी में मिला दो, वरना वो तुम्हें मिट्टी में मिला देगी।
टूटे हुए सपनो और झूठे हुए अपनों ने मार दिया, वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सीखने आया करती थी।
Emotional Quotes In Hindi On Life
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र, खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना।
जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी, दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी।
समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है, और जो समय सिखा देता है, वह जीवन में कोई नही सिखाता है।
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो, लेकिन धूल हो ही जाती है। और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, भूल हो ही जाती है।
ज़िन्दगी में सफलता वही पाता है, जिसे मुश्किलों से लड़ना आता है।
जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा।
दिल में कुछ अजनबी रोग लिए बैठी हूँ, ज़िन्दगी में कुछ मतलबी लोग लिए बैठी हूँ।
हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है, कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं।

Also Read: Inspiring Life Quotes In Hindi

Emotional Quotes In Hindi For Love

Emotional Quotes In Hindi For Love
गलतियां उसकी नही मेरी थी मैं कुछ ओर समझ बैठा, वो मोहब्बत से बात करते थे, मैं मोहब्बत समझ बैठा।
उसने कहा दिखाओ अपनी हथेली, मैं किस लकीर में हूँ, मैंने कहा छोटी सी लकीर में नहीं, तुम मेरी हर धड़कन में हो। मुझे इंतज़ार रहेगा तमाम उम्र तेरा, इश्क़ मुझे तुझसे ही नहीं, तेरे होने से भी है।
पता नहीं अब मेरा दिल कभी तैयार होगा, मुझे तेरे सिवा अब किसी और से प्यार नहीं होगा।
यूं ही नहीं मेरी कलम बस किसी के लिए चलती है, मौका कुछ खास हो कविता तभी दिल से निकलती है।
अगर रिश्तों में सबूतों की जरूरत पड़ रही है ! समझ लेना रिश्तो में दूरी बड़ रही हे।
दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है,पर आँखें भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।
जिंदगी में कोई ऐसा भी होना चाहिए जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके।
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे, मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे।
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है, जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो।
सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना।
Emotional Quotes In Hindi For Love 
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये बहुत खास हो।
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो।
रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइए, अगर अपना कोई खामोश है तो, खुद ही आवाज लगाइए।
जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें, कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।
हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है कि शरारत करों पर साजिशे नहीं।
जीवन में कभी ये हुनर भी आना चाहिए यदि जंग अपनों से हों तो हार भी जाना चाहिए।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है, मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादे लंबी।
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है, खुद जैसा इंसान तलाश करोगे, तो अकेले रह जाओगे।
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा, कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की, पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम।

Also Read: Best Love Quotes In Hindi

Sad Emotional Quotes In Hindi

Sad Emotional Quotes In Hindi
'खुश' शब्द अपना अर्थ खो देता अगर उदासी संतुलित न होते।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
दुख पता है कब होता है जब वो इंसान जो हमारे online आने पे हमसे घंटो बिताया था आज वो हमसे last seen तक छुपाता है।
मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो, मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना।
कुछ गलती मेरी थी कुछ दोष तुम्हारा था, तुम तो अपनी होश में थी मैं तो मोहब्बत का मारा था।
हमने तो सोचा था दुनिया ऐसी होती है, धोखे खा के जाना दुनिया कैसी होती है।
किसी को क्या पता ये दिल कितना मजबूर हो गया है, जिससे बेइंतेहा मोहब्बत थी वही शख्स मुझसे दूर हो गया है।
प्यार पर भरोसा करो लोगों पर नहीं, लोगों ने दिल तोरा हे प्यार नहीं।
लोग कितने बदलने लग जाते हैं ना, जरा सा वक्त बिताने के लिए इश्क़ भी कर लेते हैं।
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख, जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है।
Sad Emotional Quotes In Hindi
दिल नहीं करता अब सुकून के साथ बैठने का जब से हम दिल दर्द से लगा बैठे हैं।
तेरा मेरा रिश्ता तो खत्म हो गया, लेकिन हमारी जुदाई के साथ मेरा दर्द ख़त्म ना हो सका।
आधे दुख गलत लोगों से उम्मीद रखने से मिलते है और आधे दुख गलत उम्मीद रखने से मिलते हैं।
ऐसा इंसान शायद ही अब इस दुनिया में कोई रहा होगा जिसे आज तक कोई दर्द नहीं रहा होगा।
धोखे खाकर सीख लेते हैं हम जब गुस्सा आए तो अंदर ही अंदर खुद पर चीख लेते हैं।
माना की दर्द हर किसी के हक़ में लिखा होता है पर ना जाने क्यों हमारे हक़ में तो बस दर्द ही दर्द लिखा है।
तुझसे मोहब्बत कर मैं इतना तो समझ गया हूँ की ज्यादा अच्छा होना भी बुरी बात है।
ये जितने भी जो आज हमदर्द बनते हैं यह कि चलकर तुम्हे दर्द देते हैं।
दर्द मत बताना किसी को भूल से भी अपना, हर अपना यहाँ मरहम नहीं नमक लगाना चाहता है।
वो तो वापस नहीं आता पर जब भी उसकी याद वापस आ जाती है दर्द भी वापस आ जाता है।

Also Read: Sad Quotes In Hindi About Love And Life

Conclusion:

दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग होते हैं, इनमें से कुछ बेहद कमजोर होते हैं तो कुछ बेहद सख्त। लेकिन जीवन के किसी मोड़ पर हम भावनात्मक रूप से टूट जाते हैं। उस समय फिर से हमें जीवन में किसी की या पिछले क्षण में वापस आने के लिए किसी प्रेरणा की आवश्यकता होती है।

अगर आप अपने मन में दर्द महसूस कर रहे हैं तो उपरोक्त हिंदी भावनात्मक उद्धरण सिर्फ आपके लिए हैं। यदि आप इस लेख से इतने संतुष्ट हैं तो इसे अपने दोस्तों परिवार और प्रियजनों के साथ साझा करें। इस लेख 'इमोशनल कोट्स इन हिंदी' को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।