100 Best Suvichar In Hindi | मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में

Suvichar In Hindi

 प्रेरक Suvichar आपको अपने दिन तक पहुँचने में मदद कर सकते हैं। ज़रूर, वे सिर्फ शब्द हैं, लेकिन उनमें आपके अधिकतम को आगे बढ़ाने की शक्ति है। अगर आप हार मानने की कगार पर हैं या अपने आप को अगले स्तर तक ले जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो ये सभी मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में आपके लिए हैं।

तो चाहे आप एक परियोजना को पूरा करने की कोशिश कर रहे हों, एक नई यात्रा शुरू कर रहे हों, या उस बड़े जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हों, आप अपने रास्ते पर हैं। तो अब समय आ गया है कि आप अपने दिमाग को अपने दम पर सफल होने के लिए तैयार करें।

तो, आइए जानें कि सुविचार क्या है, खुद को कैसे प्रेरित करें, और उस दिन के प्रेरक उद्धरण जो आपको वापस पटरी पर लाएंगे। ये Suvichar in Hindi कोट्स आपकी दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे।

Best Suvichar in Hindi 

Best Suvichar in Hindi
आप जिसे बल से नहीं हरा सकते उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो।
एक बात जरूर नोट कर लो, आज का दर्द ही कल की जीत है।
यदि आपको अपने आप पर विश्वास है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।
हम चीजों को उस तरह से नही देखते जिस तरह से वे है बल्कि हम चीजों को उस तरह से देखते है जिस तरह के हम है।
दुनिया का डर नहीं, जो तुझे उड़ने से रोके हैं, कैद है तू अपने ही जरिए के पिंजरे में।
उन पर ध्यान देना बंद कीजिए जो आपके पीठ पीछे कहते हैं इसका सीधा संबंध है आप उनसे बेहतर हैं।
समय बहाकर ले जाता है नाम, और निशान कोई ‘हम’ में रह जाता है तो कोई ‘अहम’ में।
अगर समय पर बुरी आदत न बदली जाए तो, बुरी आदतें आपका समय बदल देती है।
मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे, ले ले बेटा ये तो तेरा हक है।
कर्म सुख भले ही न ला सके, परंतु कर्म के बिना सुख नहीं मिलता।
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है।
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
जीवन ना तो भविष्य में है, और ना ही भूतकाल में है, जीवन तो सिर्फ वर्तमान में ही है।
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि, सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है।
भरोसा रखना खुद पर यहां तक आए हो तो आगे भी जाओगे।
भगवत गीता में लिखा है कि जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है, उसके साथ ही उसका समाधान भी जन्म लेता है।
एक मिनट में कभी जिंदगी नही बदलती है लेकिन एक मिनट में सोच कर लिया गया फैसला आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है।
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता, उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरूरी है।
चुनौतियों ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है और इसी से आपके ज़िन्दगी का महत्व निर्माण होता है।
समस्याएं उतनी ताक़तवर नहीं होती जितना हम उन्हें मान लेते हैं…कभी सुना है कि अँधेरा सुबह नहीं होने देता।

आज का सुविचार – Aaj ka Suvichar 

Aaj ka Suvichar
प्रत्येक कार्य अपने समय पर होता है, जैसे पौधों में फूल और फल अपने समय पर आते हैं।
जीतने वाले कुछ अलग चीजें नहीं करते, चीजों को अलग तरह से करते हैं…
अपने समस्याओं की पहचान खुद करें दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे।
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए मंजिल मिले या तजुर्बा चीज़ें दोनों ही नायाब हैं।
दोस्तों राजा की तरह जीने के लिए, पहले गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है।
कर्तव्य और कर्म जिसके साथ है, बस समझो जीत उसके पास है।
संघर्ष ही इंसान को सशक्त और मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो।
कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है जब, वो थोड़ा झुक कर चलती है, वही हाल “जिंदगी” में इंसान का है।
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है, जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है।
चोरी, निंदा और झूठ, ये तीन बातें चरित्र को नष्ट करती हैं
जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए, आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा।
सपना देखने में बुराई नहीं, बस जागने पर चलना जरूरी है।
ग़लती तो हर मनुष्य कर सकता है, किन्तु उस पर दृढ़ केवल मुर्ख ही होते हैं।
जो व्यक्ति सत्य के लिए “अड़ा” हैं, उसके साथ परमात्मा “खड़ा” हैं..!!
छोटे-छोटे कुछ सपने थे सब सजा लिया जब सपने महंगे हो गए कलम से कर्जा लिया।
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी।
जीवन में कभी भी किसी को बेकार न समझे क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय को बताती है।
भलाई करना कर्तव्य नहीं, आनंद है, क्योंकि वह तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख की वृद्धि करता है।
अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है, जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना।
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए, खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है।

Motivational Suvichar in Hindi 

Motivational Suvichar in Hindi
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाइश तो जुए में होती हैं।
आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है, निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।
सीढ़ियों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है। मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले, खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।
मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ, कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ।
हार के डर जाने से बेहतर है, जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो जिंदगी में सभी फैंसलों को चुनता है।
जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने जरूरी नहीं है, यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।
ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात करने में यक़ीन नहीं रखते।
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है, लेकिन अपनों से मिली खुशी पूरे जीवन भर साथ रहती है।
राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।
एक कदम आगे बढ़ा तो सही, दूसरा अपने आप चल पड़ेगा।
मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाये, वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है।
कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।
लड़ाई लड़ने वाला ही विजय प्राप्त करता है, दूर से देखने वाला तो सिर्फ तालियां ही बजा सकता है।
मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं, मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।
बोलने में विश्वास मत रखो, कुछ करके दिखाने में विश्वास रखो।
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।
जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है।
विश्वास तब तक ठीक है जब तक खुद पर हो, दूसरों पर विश्वास अक्सर टूट जाता है।

Suvichar in Hindi For Life 

Suvichar in Hindi For Life
सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है, जिस दिन आप न हँसे हों।
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने पर नहीं घबराता, क्योंकि पंछी को डाल पर नहीं, अपने पंखों पर भरोसा है।
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।
सार्वजनिक रूप से की गई आलोचना अपमान में बदल जाती है, और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है। 
जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर समझा जा सकता है, लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए।
दर्द तब होती है, जब खुद को ठोकर लगती वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं।
ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं। बैलेंस बनाये रखने के लिए, आप को चलते रहना होता हैं।
समय के साथ हालात बदल जाते हैं, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।
जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है की आप खुश रहे, बस यही मायने रखता हैं।
मिलता तो बहुत कुछ है, जिंदगी में। बस हम गिनती उसी की करते है, जो हासिल ना हो सका।
नए सबक सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे, भले ही वह सबक आपके कल सीखे हुए सबक का खंडन ही क्यों न करते हो।
कुछ वक्त मुझे, तन्हा भी रहने दो ए लोगों। जिंदगी का सताया हुआ हूं, इश्क  का नहीं।
जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है की कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें।
जिंदगी जीनी है, तो तकलीफ तो होगी ही। वरना, मरने के बाद तो, जलने  का भी एहसास नहीं होता।
जीवन के बारे में चिंता मत कीजिये, इससे आप बचकर निकलने वाले नहीं।
जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ, कि दो कौड़ी के लोग खेलकर  चले जाएं।
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
काश सड़को की तरह, जिंदगी के रास्तों पर भी लिखा हो, कि आगे खतरनाक मोड़ है। जरा संभल के।
आप को डुबोने के लिए दुनिया में ऐसे लोग भी बैठे होंगे। जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा।
बहुत कुछ बदल जाता है, बढ़ती उम्र के साथ। पहले हम जिद्द किया करते थे, अब समझौता करते हैं।

 Best Suvichar In Hindi For Students 

Best Suvichar In Hindi For Students
अगर आप सफल होना चाहते है, तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए।
असफलता के डर से अपने सपनों को पूरा ना करने से ज्यादा अच्छा है कोशिश करने के बाद उनका टूट जाना।
कोयल अपनी भाषा बोलती है, इसलिए आज़ाद रहती हैं पर तोता दूसरे की भाषा बोलता है, इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है।
शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पड़ेगा।
असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे, सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में।
अपने मित्रों का चुनाव संभल कर करें क्योंकि यही आपके सुख दुख में काम आएंगे।
लक्ष्य को प्राप्त करने में आनंद नहीं है, आनंद तो लक्ष्य के लिए प्रयास करने में है।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है, जितना समय महान एवं सफल लोगों को मिलता है।
जिस प्रकार सूर्य स्वयं जलकर प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार अथक प्रयास से ही सफलता हासिल होती है।
आपकी सब मुश्किलों के जवाब आपके पास है, बस खुद से सही सवाल करने की जरूरत है।
सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की आवश्यकता नहीं होती, और असली फूलों को कभी इत्र लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने रास्ते खुद बनाएं, दूसरों के रास्ते पर न चलें।
हमारे पास दो विकल्प है: जीवन के अंतिम क्षणों में अफ़सोस करने का और वर्तमान को खुलकर जीने का, फैसला हमें ही करना है।
गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है, पर इन्हें स्वीकार करने का साहस बहुत कम लोगों में होता है।
अगर आप किसी को दिखाने के लिए पढ़ रहे है, तो आप अपने आप को धोखा दे रहे है।
आत्मविश्वास हमेशा हमारे पास होता है, उसे महसूस करने के लिए सिर्फ हमें वर्तमान में जीने का अभ्यास करना है।
अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या न करे, सूर्योदय तब भी होता है जब करोड़ों लोग सोये होते है।
शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है, क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है।
जीवन को दिशा देने के लिए लक्ष्य का होना उतना ही जरूरी है, जितना शरीर के लिए ऑक्सीजन का।
बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।
Also Read:

Conclusion:

ये प्रेरक उद्धरण अधिक प्रेरित बनने की आपकी यात्रा का पहला कदम हैं। उन दिनों आपको प्रेरित रखने के लिए इस पृष्ठ को बुकमार्क करें जहां आपको आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त धक्का की आवश्यकता होती है। आपके पास वह है जो आपको किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित करता है।

चाहे आप एक बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहते हों या कोई काम खत्म करना चाहते हों, ये प्रेरक सुविचार आपको यह याद दिलाने में मदद कर सकते हैं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आप से आएगा। आप जो चाहते हैं उसे पाने का समय आ गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ